कुछ इस तरह वो हमसे वफा कर गये;
की हम उनकी राह में सजदा कर गये;
वैसे तो हम फिदा हैं आसमानी चांद पर,
वो सजे-धजे कुछ ऐसे की फिदा कर गये;
मर्ज़ हमारा जब पकड़ सका ना कोई,
तो वो जरा सा मुस्कुराकर दवा कर गये;
उनकी मासूमियत का भी क्या कहना है?
की मोहब्बत उनसे हम हर दफा कर गये;
एक ना हो सके हम, "व्योम"-धरती जैसे,
फिर भी प्यार उनसे एकतरफ़ा कर गये;
...© વિનોદ.મો.સોલંકી"વ્યોમ"
GETCO (GEB)
મુ. આદિપુર (કચ્છ)