#देशभक्ति
💐🙏🏿😢
मैं देश का एक आम इन्सान हुँ.
देश के लिए क़ुरबानी
देने वाले तुझे सलाम ll
जिन्होंने देश को बनाया है,
इनको कभी नहीं भूल सकता ll
चाहे वॉट हो,नॉट हो,रॉट हो
मैं नहीं खरीदा जा सकता ll
चाहे जेब में हो ना हो,
मैं किसी के पेरों में कभीभी
गिर नहीं सकता ll
देश मेरे लिए जो करते है,
मैं उनके लिए वफादार हुँ ll
मेरे देश को मै सबसे महान समझता हुँ ll
इसीलिए मेरा देश,मेरे राष्ट्र,मेरा अभिमान ll
मेरे देश का सूरज हररोज सूरजमुखीकी
तरह खिलता रहे यही कामनाll
- सवदानजी मकवाणा (वात्सल्य)
#Deshbhakti