सभी को मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएं 🙏🙏💐💐💐💐
मकर संक्रांति
----------------
अलग-अलग भाषा
अलग-अलग बोली
फिर भी मनाते सब
संग लोड़ी।
उत्तारायण पर्व
के नाम अनेक
मनाते पूरे देश में
धारण कर अलग-अलग वेश ।
अनेकता में एकता
देश की पहचान है
नई फसल नयी उंमग
उड़ती आकाश में पतंग
सूर्य को करती नमन।
इस देश की शान है
मकर संक्रांति का पर्व
हम सब का अभिमान है
गंगा में गोता लगा कर
करते सभी स्नान हैं
इस पावन धरा का
करते सभी सम्मान हैं।
तिल और गुड़ का भोग लगा
खिचड़ी देते दान हैं
मकर संक्रांति के पर्व
पर गाते सब गौरव गान हैं
जय हिन्द जय भारत
तुझ पर अभिमान है ।
आभा दवे
मुंबई