कह दे तो सिद्धत कर लू
कह दे तो मुद्दत कर लू
मेरा इश्क गुहार लगाता है
कह दे तो सजदा कर लू
तेरी आती जाती यादों में
मेरे ख्याली जस्बाते में
कह दे तो रोजा रख लू
कह दे तो , पानी पी लूं
मेरे मैं को तुमसे मिलना है
तेरे तुम को यूं चोरी कर लू
मेरी माइयत गुजरी ऐसे क्यू
कह दे तो रुकसत कर लू
कह दे तो सिद्धत कर लू
-@njali