हर रिश्ता बड़े शिद्दत से निभाएंगे
आपके बेवफाई पे भी वफ़ा दिखाएंगे
यूँही आँखे दर्पण नही होती चरित्र का
दाग लगे चरित्र पर भी पवित्रता दिखाएंगे
होती है जितनी कोमल स्त्री,
उतनी ही मजबूत भी,
उठा जो रहे हो फायदा बार-बार
समय आने पर आपसे बुरा भी बन दिखाएंगे।
-Sakshi