भोला शंकर त्रिपुरारी।
भोला शंकर त्रिपुरारी हे
भोला शंकर भंडारी हे।
भोला शंकर तेरी महिमा बड़ी अपरंपार है।
तेरे गुण गावे संसार है।
तेरे चरणों में शीश नवाएं हे भोला शंकर।
तेरे चरणों में मंगल गीत गाएं हे भोला शंकर।
तेरे द्वार पर दर्शन करने आए हैं हे भोला शंकर।
दर्शन दो हे भोला शंकर।
गले नाग धारी हैं भोला शंकर
शीश गंग धारी हैं भोला शंकर।
हाथों में त्रिशूल डमरू धारी हैं भोला शंकर।
भोला शंकर की नंदी की सवारी है।
भांग धतूरा बेलपत्र अक्षत रोली चंदन लगाएं भोला शंकर।
फल फूल और प्रसाद चढ़ाएं भोला शंकर।
गंग जल धार चढ़ाएं भोला शंकर।
धूप-दीप और आरती करें भोला शंकर।
तेरी आरती करें भोला शंकर।
शिव पार्वती जी की स्तुति करें भोला शंकर।
नित नित तेरा वंदन करें भोला शंकर।
तेरे जयकारे लगाएं भोला शंकर।
तेरे भंडारे लगाएं भोला शंकर।
ढोल ढाक झांझर और करताल बजाएं भोला शंकर।
प्रसाद पाएं भोला शंकर।
शिव पार्वती जी तेरे चरणों में कोटि-कोटि प्रणाम।
जय जय जय हे भोला शंकर।
अनिता कहे चलो अब कैलाश भोला शंकर।
भोला शंकर तेरी शरण भोला शंकर।
-Anita Sinha