साल 2022 लेकर आएगा
सबके जीवन में खुशियों की सौगात
सबके चेहरे पर फिर छा जाएगी मुस्कान
सबके सिर पर रहेगा अपनों का हाथ
सबकी पूर्ण होगी हर आस
साल 2022 लेकर आएगा
उम्मीद और विश्वास का नया सवेरा
किसी के जीवन में नहीं रहेगा अंधेरा
फिर से होगा जीवन गुलजार
हर ओर बरसेगी खुशियों की फुहार
साल 2022 लेकर आएगा
फिर से पहले वाला जीवन
गलियां, मोहल्ले और बाजार
फिर से लोगों की चहल-पहल से होंगे रोशन
स्कूलों बच्चों के ठहाकों से गूंजेगे
साल 2022 में हमारी खुशियों के दिन लौटेंगे।
सरोज ✍️
सभी लेखक मित्रों व पाठकों को नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं 💐💐🙏🙏
-Saroj Prajapati