मैं और मेरे अह्सास
मेरे ख्वाबों मे तुम, मेरे ख्यालो मे तुम l
मेरी नीदो मे तुम, मेरी यादो मे तुम ll
मेरे पास तुम, मेरे साथ तुम l
मेरी राह तुम, मेरी मंजिल तुम ll
मेरी आरज़ू तुम, मेरी जुस्तजू तुम l
मेरी यार तुम, मेरी यारी तुम ll
मेरी माही तुम, मेरी संगिनी तुम l
मेरी साथी तुम, मेरी संजीवनी तुम ll
२०-१२-२०२१
सखी
दर्शिता बाबूभाई शाह