चाय की जरुरत
भोजन की जरुरत है जैसे
हां भोजन की जरुरत है जैसे
जीने के लिये, हां जीने के लिये
बस एक प्याली चाय चाहिये
पीने के लिये, मौज के स्फूर्ति के लिये
मुड़ हासिल हैं फिर भी एक दूरी है
मुड हासिल हैं फिर भी एक दूरी है
बिना चाय के अधूरी है
मिलेगी कहीं चाय रहगुज़र
तन्हा कटेगा कैसे ये सफ़र
मेरे सपने हो जहां,
मेरे सपने हो जहां
ढुंढू मैं कैसे
बीना चाय नज़र
बीना चाय नजर
चांद की ज़रूरत है जैसे
चांद की ज़रूरत है जैसे
चांदनी के लिये
बस एक साथी चाहिये.
बस एक साथी चाहिये
चाय पीने के लिये
चाय पीने के लिये
भोजनकी ज़रूरत है जैसे
भोजनकी ज़रूरत है जैसे
जीने के लिये, जीने के लिये
बस एक एक प्याली चाय चाहिये
मौज के के लिये स्फुर्ति के लिए
बस एक प्याली चाय चाहिये
साथी के लिये, साथी के लिये
हां साथी के लिये, हां साथी के लिये