लड़का डिप्रेशन का शिकार है,
इसके लिए कौन जिम्मेदार है?
बचपन से ही 'लड़का होके रोता है' ,
'मर्द को दर्द नहीं होता'
ऐसा बोलकर ही पाला-पोसा है,
हरदम उसकी भावनाओं को बहते रोका है,
क्या रोने पर वो मर्द नहीं?
क्या उसका दर्द दर्द नहीं?
आखिर वो भी तो इंसान है,
इमोशन तो उसके भी ख़ास है,
फिर उसके रोने पर क्यों इन्कार है?
अपने इमोशन पर उसका अधिकार है।
@vicharo_ne_vacha