आप कहते हो जो उम्मीद दूसरों से थी
वह अब खुद से करते हैं
जरा एक बात तो बताओ मनाने के लिए
कोई एक जगह तो छोड़ देते
हर रास्ते को ब्लॉक कर दिया है आपने उन्हें तोड़ तो हम अभी लेते हैं लेकिन आप को बदनाम करने का हमें शौक नहीं
आप तो हमें स्टेटस के थ्रू हमें बता देते हो अपनी फीलिंग पर आपको हमारा स्टेटस देखने का शौक नहीं आप लड़की हो जो चाहे कर सकते हो
हम लड़के हैं रब दी कसम रो कर भी नहीं दिखा सकते है
बराह दर्द कितना दिल में यह बात तुम्हें बता भी नहीं सकते मर सकते हैं लेकिन तुम्हें भुला नहीं सकते हैं
-Monty Khandelwal