इधर टीम ने रिसोर्ट की मालिक से मुलाकात की। सीसीटीवी फुटेज में उन्होंने देखा कि फातिमा नाम की बारटेंडर ने अनन्या वाले कमरे के पास काफी चक्कर काटे थे।इसके बाद वो सीधे उस आईवीएफ सेण्टर गए जहाँ तबस्सुम नाम की लड़की काम करती थी। तबस्सुम ही वो लड़की थी जिसने वहाँ कुछ ही दिन काम किया था। लेकिन अभी परतें खुलना बाकी था।
"सर, वो मलाना आईवीएफ वालों की कॉल आयी थी। उन्होंने कन्फर्म किया है कि उनके यहाँ से स्पर्म चोरी हुई थी। किसीने एक ख़ास किस्म के स्पर्म की जगह पर मिलता-जुलता खाली डब्बा रख दिया था"
"हम्म! और ये काम सिर्फ एम्प्लॉई या उसकी हेल्प से कोई उसका करीबी ही करेगा। उनके भी स्टाफ की लिस्ट चेक करो।"
"सर, वही लड़की है जिसका नाम अभी तक सबसे ज़्यादा बार मिला है और हर इंसिडेंट के आस-पास वही थी। अब लगता है अरेस्ट करना चाहिए।"
"हम्म!"
इधर रिसोर्ट में फातिमा पर रिसोर्ट की मालिक बरस रही थी और उधर तबस्सुम पर आईवीएफ का मैनेजमेंट। लगता है बादल अब साफ़ होने वाले थे। पुलिस ने फिल्म की तरह ज़्यादा देर नहीं किया और तुरंत रिसोर्ट से फातिमा को अरेस्ट किया। अब बारी थी पूछताछ की।
"तुम उम्र में भी कम हो और अनुभवी क्रिमिनल वाली सख्ती नहीं है तुम में, इसलिए बेहतर होगा तुम खुद बता दो कि तुमने ऐसा क्यों किया?"
"मैंने क्या किया है? मुझे तो पता नहीं कि मुझे किस क्राइम के लिए यहाँ लाया गया है।"
"मलाना आईवीएफ सेण्टर में स्पर्म की चोरी हुई है और तुम वहाँ पार्ट-टाइम एम्प्लॉई हो।" फातिमा के होश उड़ गए लेकिन पुलिस ने कहना जारी रखा, "बाकी टाइम तुम रिसोर्ट में जॉब करती हो। अब ये तो साफ़ है कि तुमने ही अनन्या, आकृति और उसके बाकी दोस्तों के साथ ऐसा कुछ किया जिससे कि वो कहीं की ना रहे। सीसीटीवी फुटेज के भी हिसाब से तुम ही उन सब की खिदमत में ज़्यादा लगी हुई थी। जबकि जिसे असाइन किया गया था वो तो ज़्यादा दिन टिकी ही नहीं। इसलिए खुद ही बताओ कि क्यों और कैसे किया, नहीं तो हमारी सख्ती तुम्हारे शक्ल की मासूमियत को भूल जाएगी।"
"हम सब पहले एक ही कॉलेज में थे, एक ही बैच के थे लेकिन ये लोग थोड़ी ख़ास किस्म की फैमिली से थीं। इस बात का इन्हें घमंड बहुत था। आते-जाते हर लड़की पर ये लोग कमेंट करते, बुली करते और हर मौके पर इंसल्ट करते रहते थे। चूँकि वो कॉलेज का दौर था इसलिए बर्दास्त करते रहे क्योंकि पता था कि एक बार कॉलेज ख़त्म हुआ तो ये सब भी खुद ख़त्म हो जाएगा। लेकिन उस दिन इतने सालों बाद भी पता नहीं कौन सा ग्रज था कि अनन्या ने मेरी कम्प्लेन कर दी। कॉलेज में पहले ही इसके एक्स बॉयफ्रेंड के एक दोस्त ने मुझपर एसिड फेंक कर मेरी शक्ल हमेशा के लिए बिगाड़ दी थी। उस दिन रिसोर्ट में अनन्या के रवैये से मुझे बहुत गुस्सा आया और उसी दिन ठान लिया कि अब बदला लेना है।" (क्रमशः)