"सर, सोशल मीडिया के लिए की होती तो और भी पोस्ट्स होते। लेकिन ये सब शुरू हुआ है तब, जब ये पाँचों वहाँ मिले और हम जब अनन्या के चारों फ्रेंड्स से मिले तो एक अजीब बात सामने आयी।"
"इसके तो सारे फ्रेंड्स फिलहाल प्रेग्नेंट हैं। इनके चैट ग्रुप में भी एक ही ऐसा मैसेज था जिसमें इन्होंने कहा है कि 'लेट्स प्लैन इट', लेकिन उसके बाद ऐसा कुछ नहीं मिला कि कुछ साबित किया जा सके। मैसेज के बाद ये सब उस रिसोर्ट में मिले, मीटिंग में इन सब के अलावा और कोई वहाँ था ही नहीं। और एक साथ प्रेग्नेंट होना कैसे पॉसिबल है। मामला कुछ और है।"
"उस मीटिंग के बाद इनकी हर जानकारी खोदकर निकालो, कहीं से भी।"
सबको समझ आ गया था कि चीज़ें जितनी सपाट दिख रही हैं, उतनी है नहीं। कुछ परतें हैं जो उधेड़ना ज़रूरी है। लेकिन कुछ ठोस नहीं मिला था। शायद उन्हें कुछ ऐसा हिंट मिला जिससे वो पूछताछ के लिए कॉलेज में भी गए।
"इन लड़कियों के अलावा इनका और कोई कॉमन फ्रेंड भी नहीं जिनपर शक करें या कोई दुश्मनी वाला एंगल मिले।"
"सिवाय उन दो लड़कियों के जो उस रिसोर्ट में जॉब करती हैं।"
"हाँ लेकिन इसके अलावा और कोई कनेक्शन है भी नहीं। प्रेग्नेंसी से कैसे जोड़ेंगे? और रूम के अंदर कुछ हुआ था या नहीं, ये पता लगाना आसान नहीं।"
"वैसे भी इस रिसोर्ट के सारे स्टाफ एसिड अटैक सर्वाइवर हैं तो यहाँ कुछ भी करना इतना आसान नहीं होगा। इसका रेप्युटेशन अलग किस्म का है।"
"इसलिए तो इतना ज़्यादा सोचना पड़ रहा है।"
"सर, एन्क्वायरी से एक और बात निकल कर आयी है..."
दरअसल, अनन्या अपने जन्मदिन के बाद पोस्ट बर्थडे सेलिब्रेशन के लिए इसी रिसोर्ट में मिले थे जहाँ इस बार अनन्या ने पूरा रिसोर्ट बुक किया था। पाँचों मिलकर मोमेंट्स को ख़ास बनाना चाहते थे। और पूल पार्टी का मज़ा ले रहे थे:
"अरे यार! मैं कितने दिनों से ऐसे ही एक मोमेंट को जीना चाह रही थी।" नैना ने अपनी ख्वाहिश जाहिर की थी।
"तो चलो थोड़ा और जी लें!" इतना कहकर आकृति ने पूल में ही अपने बाकी के कपड़े भी उतार फेंके और सबसे कहा, "अरे तुम सब देख क्या रही हो? कॉलेज के वॉशरूम में भी तो ऐसे सबको देखा है और साथ नहाये हैं! कमऑन!"
"डरो मत यार, सीसी टीवी तक यहाँ का ऑफ करवा दिया है और इस टाइम कोई आने वाला भी नहीं। चलो अपने पुराने दिन याद करते हैं!" इतना कहकर उसने भी अपने कपड़े उतार के साइड में रख दिया। अब सबको सब नार्मल ही लगा। तब तक अनन्या ने बाहर आकर वहीं लगे वॉकी-टॉकी से ड्रिंक्स ऑर्डर किया और वापस पूल में आ गयी। ड्रिंक्स थोड़ी देर में दो बारटेंडर लेकर आयी। एक ड्रिंक्स रखकर चली गयी लेकिन दूसरी वाली वहीं थोड़ी दूर पर खड़ी थी।
ऐसे माहौल का सबसे बड़ा नुक्सान ये है कि आपकी आँखें एक हद तक देखती हैं। लेकिन किस भेष में कौन आप पर नज़र रख रहा है ये इतनी आसानी से नहीं दिखता। (क्रमशः)