आजकल छोटे बच्चे, युवा,विवाहित स्त्री पुरुष कोई भी हो ना जानें क्या हो गया है सबको नचनिया बनके वीडियो बना रहे हैं फिल्मी डायलॉग नकल करके, गलियां, अभद्र शब्द पांच साल के बच्चे से मां बापख़ुद जानू बाबू सोना डियर डार्लिंग सिखाकर वीडियो बनवाते हैं बच्चे को जिस शब्द का मीनिंग नहीं पता वो खुश होकर उसी शब्द को बोल रहा हैं, नाच रहा है और मां बाप बड़े खुश हैं कि बच्चा एक्टिंग में आगे जायेगा...
वो तो फिल्मी दुनिया हैं सिर्फ़ पैसे कमाते हैं उनको समाज से कोई लेना देना नहीं हैं कि इसका समाज पर क्या असर पड़ेगा। फिल्मी दुनिया इतनी पागल है कि देश भक्ति फ़िल्म में आईटम नंबर सॉन्ग डाल देते हैं उनको कहने सुनने वाला कोई नहीं हैं वो तो समाज के अनैतिक तत्त्व है ही लेकिन तुमको क्या हुआ हैं तुम क्यों अपना और अपने देश का भविष्य ख़राब कर रहें हों, कुछ लोग वीडियो देखकर कॉमेंट करते हैं बहुत बढ़िया कर रहे हो आगे तक जाओगे, क्या बस यही तक आगे जाना है क्या आपको, क्या यही चाहते हों कि हमारा देश नचनियो का देश बनकर रह जाएं....
कुछ लोग कहते हैं कि जिसकी रूचि जिसमें हैं उसे वहीं करना चाहिए, तो क्या बस यही रूचि रह गई हैं कि सड़को पर नाचना और अभद्र शब्द पर वीडियो बनना, यदि किसी बच्चे की रूचि पढ़ने या अपने देश के प्रति जागरूक रखने में नहीं हैं तो हम एक ही बात कहना चाहेंगे, अनपढ़ रहें तमीज और संस्कार के साथ अपने घर में रहें समाज में अनैतिकता मत फैलाए।
आपको पता हैं टोक्यो ओलिंपिक 2021 में अमेरिका ने 133, चीन ने 88 और जापान ने 58 पदक जीते हैं और भारत ने सिर्फ़ 7 जरा सोचिए ऐसे क्यों, क्योंकि हमारे देश में सबके नाचने वाली वीडियो बनाकर फेमस होने का शौक चढ़ा हैं।
हाथ जोड़कर निवेदन है कि अपने बच्चों को ये सब वीडियो बनना ना सिखाएं, उनको अपने देश, प्रकृति, समाज, परिवार, कर्त्तव्य, संस्कारो के प्रति सजग रहना सिखाए,और ये नहीं सीखा सकते तो तमीज में घर रहना सिखाए।🙏🙏
माफ़ कीजिए मुझे ऐतराज हैं कि हमारा देश हमारा समाज इस तरह की गतिविधियों की तरफ़ दिन प्रतिदिन तेज़ी आकर्षित होता जा रहा हैं क्या इसी के लिए हमारे क्रांतिकारियों ने बलिदान दिए थे क्या इसी लिए हमारे देश के आर्मी जवान शहीद होते हैं कि आप लोग देश को इन फालतू गतिविधियों में लिप्त कर दे।
कल स्वतंत्रता दिवस हैं ,आज़ाद कीजिए अपने को बुराइयों से,आज़ाद कीजिए खुद को बेकार की गतिविधियों से, अपनो को अपने आप अच्छा सीखे अच्छा सिखाएं।
मेरे किसी शब्द से किसी को ठेस पहुंची हों तो में माफ़ी चाहता हूं।
🙏🙏🙏
जय हिन्द जय भारत 🧡🤍💚
वंदेमातरम 🙏🙏🙏
A.P