English Quote in Thought by Ankita Gupta

Thought quotes are very popular on BitesApp with millions of authors writing small inspirational quotes in English daily and inspiring the readers, you can start writing today and fulfill your life of becoming the quotes writer or poem writer.

# LUCKNOW LOVERS ❤️❤️


शिक्षा से लेकर इमारतों तक एक लखनवी अंदाज समेटे हुए है…!
पार्कों से लेकर सड़कों तक एक अलग ख़ूबसूरती झलकाते हुए है…!
यहां के हर ज़र्रे-ज़र्रे नवाबीपन लपेटे हुए हैं…!
क्योंकि…
अरे भई ! हमारा लखनऊ कुछ नवाबी-सा है…!


उगते सूरज की सुनहरी किरणों से चमकता अंबेडकर पार्क की चमचमाती पत्थरों-सा है…!
इमामबाड़े के ढलते सूरज के सुन्दर नज़ारे-सा है…!
अरे भई ! हमारा लखनऊ कुछ नवाबी-सा है…!


टुंडे कबाबी की गलियों में पहुंचते ही कबाबी तड़के-सा है…!
मोहन मार्केट की रेशमी जुल्फों को छुपाती खूबसूरत दुपट्टे-सा है…!
हज़रतगंज के आलीशान समां में सादगी-सा है…!
अरे भई ! हमारा लखनऊ कुछ नवाबी-सा है…!


अमौसी के उड़ते उतरते हवाई जहाजों के धुन-सा है…!
चारबाग के सरपट दौड़ती ट्रेनों के ‌रफ्तार-सा है…!
आलमबाग पर ठहरे बस के काफ़िलों-सा है…!
अरे भई ! हमारा लखनऊ कुछ नवाबी-सा है…!


गोमती के किनारे उठती शरारती मौज़ों-सा है…!
जनेश्वर के झील के किनारे टहलने पर मिले सुकून-सा है…!
यहां के फ्लाईओवर से नज़र आते खूबसूरत मंज़र-सा है…!
अरे भई ! हमारा लखनऊ कुछ नवाबी-सा है…!


भूतनाथ मंदिर से उद् घोषित शंखनाद-सा है…!
चाय की टपरी पर चुस्की लेते हैं स्टूडेंट्स के संघर्ष-सा है…!
अपने अंदर एक अजब-सी सादगी समेटे हमारा लखनऊ थोड़ा नवाबी-सा है…!
अरे भई ! हमारा लखनऊ कुछ नवाबी-सा है…!




- नैना गुप्ता 'अंकिता'


Follow me on Matrubharti as # नैना गुप्ता 'अंकिता'
for more stories and poetries

English Thought by Ankita Gupta : 111738211
New bites

The best sellers write on Matrubharti, do you?

Start Writing Now