अगर जिन्दगी में तुम्हारा एक भी दुश्मन नहीं बना...।
तो समझ लेना की तुम सच्चाई के रास्ते पर नही चले...।
और सच बोलने की हिम्मत नहीं तुम मे...।
अगर आपको दुश्मनी करनी है तो अपने दोस्तों की हकीकत उनके मुंह पर बोल दो दुश्मनी तैयार...।
मेरी इसी हरकत के कारण मेरे सारे दोस्त 2 मिनट में मेरे दुश्मन बन जाते है 👻👻🤭🤣🤣