तुम देखो ना देखो मुझे,
मैं देख रहा हूं तुम्हें,
तुम चाहो ना चाहो मुझे,
मैं चाह रहा हूं तुम्हें,
तुम सुनो ना सुनो मुझे,
मैं सुन रहा हूं तुम्हें,
तुम्हें #आभास हो ना हो,
मैं महसूस कर रहा हूं तुम्हें,
तुम बेझिझक भूल जाओ मुझे,
मैं याद रख रहा हूं तुम्हें...
-SMChauhan