हाँ जी,,
रैलियाँ करें नेता जी,,,
तालियाँ बजाए उनके चमचे,,,
सरकार विरोध में,, विरोधी नियमों की धज्जियां उड़ाएं जम के,,,,
खेल खिलाकर, तिजोरी भरें खिलाड़ी और उनके आका मिल के,,,,
और कोरोना फैलाने का इल्जाम लगे हम जैसे मासूमों पर 😔😔
जो साल भर से किसी के जन्म दिन का केक तक ना खा पा रहे,,,,
आटे और सूजी की पानीपूरी में अन्तर ना कर पा रहे,,, जोर लगाने पर भी पूरे मन से!!!!!
🙄पाप है ये घोर पाप🙄
-Khushboo bhardwaj "ranu"