करो बातें खुशी की
कि हमें
रहना है अभी।
बजाओ वाद्य यंत्र,
छेड़ों जिंदगी का धुन,
कि मृत्यु के बढ़ते
पाश को क्षीण
कर सकें हम।
पांवों में पहन घुंघरूं
नाचो आज
कि गूंजें सब दिशाएं।
खिलखिलाएं
चलो आज फिर
पुराने मित्र की बातों पर हम,
सजाएं फिर से
जीवन का नया एक राग हम।
चलो जीते हैं
हर क्षण
क्योंकि अभी
जिंदा है हम।