नवरात्रि में माँ भारती के शक्ति- स्वरूप का अभिनंदन
🌹🌹🌹🌹🌹
*शक्ति- गान*
करे हिमालय आवाह्न
पुकारे हिन्द महासागर
प्राण वायु के शंखनाद से
बदलें युग करें युगांतर ।
यदि शत्रु शीश उठाएं हों,
सक्षम कोटि भुजाएं हों,
तेजस्विनी, ओजस्विनी
रूप धरे मां भारती ,
अभय रहे मां भारती
अजय रहे मां भारती।।
: नीलम वर्मा
🙏🙏🙏