✌️वक्त अा गया अब छू लो आसमान ✌🏻
अपने कदम बढ़ाते रहो
हौसलों के गीत गुनगुनाते रहो
मुसीबतों से नाता बनाते रहो
हर मुश्किल एक दिन होगी आसान
वक्त अा गया अब छू लो आसमान।
मिलेंगे तुमको इस जग में गिराने वाले
लक्ष्य से तुम्हारे तुम्हे भटकाने वाले
साथी कम मिलेंगे साथ छोड़ कर जाने वाले
लड़कर मुसीबतों से बनाओ अपनी पहचान
वक्त अा गया अब छू लो आसमान ।
लोग उसी की सुनते है जिसमें कोई बात हो
लोग उन्हें अपनाते जिनकी बराबर औकात हो
तुम करो कुछ ऐसा कि नई करामात हो
बिना लड़े आजतक नहीं मिला सम्मान
वक्त अा गया अब छू लो आसमान ।
dedicated for my bestie
Vp àrmy ⚔️🇮🇳