शिव शंकर भोले तेरी शरण। जय जय गौरी शंकर भोले तेरी शरण।
शीश गंग धारी त्रिपुरारी ।
जय-जय भोले भंडारी।
गौरी शंकर तेरी महिमा बड़ी निराली।
त्रिनेत्र खोलिए हे महाकालेश्वर महादेव ।
हर हर महादेव।हर हर बम बम भोले।
सृष्टि के पालनहारे । ओ भोले तुम हो दुनिया के रखवाले।
बर्फानी बाबा अमरनाथ।
जय जय काशी विश्वनाथ।
जय जय बाबा वैद्यनाथ।
जय जय पार्वती नाथ।
सुनो हमारी प्रार्थना हे शिव शंकर औघड़दानी।
त्रिनेत्र खोलिए हे शिव शंकर दानी।
फूल बेलपत्र चढ़ाने आए हैं।
भावों के गीतों से वंदन करने आए हैं।
रोली अक्षत पुष्प अर्पित करने आए हैं।
भोले बाबा तेरे मंदिर में पूजा अर्चना करने आए हैं।
चढ़े दूध की धार शिव लिंग पर। अर्पित करें गंगा जल
और भांग धतूरा ।
शिव पार्वती नाथ तेरी स्तुति गाएं। नित नित तेरी आरती उतारें।
शिव पार्वती नाथ प्रसीद प्रभो ।
भजामि तव शुभ नाम।
संवारो काम।
हे भोले नाथ त्र्यंबकेश्वर धाम।
-Anita Sinha