ज़िन्दगी ! देख
क्या क्या रंग दिखाती है ...
सुख का एहसास ,
दुख से करवाती है
ख़ुशी का एहसास,
दर्द से करवाती है
अपनों का एहसास ,
उनके दूर जाने से करवाती है
ज़िन्दगी जीने का एहसास ,
ज़िन्दगी खो जाने के बाद करवाती है
इस ज़िन्दगी को जी भर कर देखो ,
क्योकि ये ज़िन्दगी के सब रंग मिल कर ही,
ज़िन्दगी को ख़ूबसूरत बनाती है l
navita 🎼