अगर आपकी कोई कमी जैसे कि रुप रंग, दाग- धब्बे, या फिर शारीरिक कमी तो आपको नर्वस नहीं होना चाहिए। बल्कि ऐसा समझे कि फिलहाल भले रेस में सबसे पीछे हो लेकिन आपकी तरफ किसी का ध्यान भी नहीं है। तो आप खुद का ध्यान कमजोर पक्ष से हटा दो तो लोग बेशक आपकी सफलता को तवज्जो देने लगेंगे न कि कमजोरी को