उससे कैसा क्रोध,
जिसको ज्ञान ना हो किसी का,
जिसके पास बुद्धि ना हो उसीका,
ये तो खुद अपने आप में ज्ञान की बात है,
बात जब ज्ञान की हो तो इसमे कहां कोई जात है,
उसके तो निर्णय ही उसके अज्ञानता का प्रतीक है,
यह भी एक बात है की उसे अपनी हर बात लगती सटीक है।।
-Asmita Madhesiya