प्यार एक दील एक जान होती है
जेने के साथ मरने की बात होती है।
सुबह से लेके शाम बात होती है
धरती से आसमान तक राह होती है।
आँखों से आँखों मे नजर होती है
दर्द के साथ दर्दको वजह होती है।
साथ चलनेकी तम्मना बारबार होती है
मरभी जावूं चाहत बारबार होती है।
चाहे रहेलो मिलो दूर तुम हमसे
साथ रहने की चाहत बार बार होती है।
हो हजारो दर्द गजलो में मेरे
तेरे ज़िक्र से मेरी वाह वाह होती है।
-गिरिमालसिंह "गिरी"
-Chavda Girimalsinh Giri