#मार्च का महीना आया
देखो मार्च का महीना आया
साथ अपने वसंत लाया
लाल हरे पीले नीले
रंगो का मौसम लाया
ना सर्दी ना गर्मी
मौसम की होती नरमी
होली का रहता इंद्रधनुष
शिवरात्री की बहार
अपनी मौज मस्ती में
लोग रहते अपनी टोली में
हर पल रंग सुहावना
छा जाता जीवन में
-Vaishnav