जब देश में 14 फरवरी 2019 को वैलेंटाइन डे मनाया जा रहा था तभी एक खबर से पूरा देश दहल गया. कश्मीर के पुलवामा में हुए एक आतंकी हमले में 40 जवान शहीद हो गए थे. पुलवामा आतंकी हमला 14 फरवरी को हुआ था जब 78 वाहनों का काफिला 2500 जवानों को लेकर जम्मू से श्रीनगर जा रहा था। ये काफिला अवंतीपोरा के पास लेथीपोरा में नेशनल हाइवे 44 से गुजर रहा था। करीब दोपहर 3.30 बजे 350 किलो विस्फोट से भरी एक एसयूवी काफिले में घुसी और भयंकर धमाका हुआ। जिस बस से एसयूवी टकराई उसके परखच्चे उड़ गए। जानिए कौन है पुलवामा आतंकी हमले को अंजाम देने वाला आदिल अहमद, पढ़ें क्या लिखा था आखिरी मैसेज दक्षिण कश्मीर के पुलवामा में सबसे बड़े आतंकी हमले को लेकर देश में चारों ओर आक्रोश की लहर है। इस आतंकी हमले को अंजाम देने के पीछे जैश-ए-मोहम्मद संगठन से जुड़े आतंकी आदिल अहमद उर्फ वकास का नाम सामने आ रहा है।