आजा सनम तुझे प्यार दूँ, तेरे जख्मों को मैं भरूँ ।
खुशियाँ तुझे दूँ, गम तेरे लूँ...
अपना सब कुछ मैं, तुझ पर ही वार दूँ...
आजा रे माही मेरे, तुझे प्यार दूँ, तेरे जख्मों को मैं भरूँ ।
घर को सजा दूँ, सबको हँसा दूँ...
जीवन तेरा मै, आसां बना दूँ...
तू अब आजा सनम, तुझे प्यार दूँ, तेरे जख्मों को भी भरूँ ।
बाहों में भर लूँ, सपना दिखा दूँ...
एक नन्ही सी जान प्यारी, तोहफे में तुझे दूँ...
आजा रे आजा सनम तुझे प्यार दूँ, तेरे जख्मों को मैं भरूँ ।
-Neha Awasthi