दोस्तों, आप सभी की आभारी हूं की आपने मेरे लेखन को सराहा है । आप सभी के प्यार के लिए आभारी हूं । अब आपके लिए जल्द ही लेकर आ रही हूं...
''एलओसी- लव अपोज क्राइम''
यह उपन्यास सोशियो थ्रिलर उपन्यास है जो एक उभरती हुई अभिनेत्री नंदिनी द्वारा अपने जीवन व कैरियर में किए जा रहे संघर्षों के बहाने जहां एक तरफ मानवीय रिश्तों, पारिवारिक संबंधों की कड़वी सच्चाइयां पेश करता है, वहीं दूसरी तरफ समाज में फैली अपसंस्कृति व अनैतिकता की खिलाफत करते हुए बॉलीवुड में सक्रिय ह्यूमन ट्रैफिकिंग व ड्रग माफिया का भी पर्दाफाश करता है।
एलओसी- लव अपोज क्राइम उपन्यास का संदेश यह है कि प्यार हमेशा जरायम यानी अपराध का विरोध करता है।
आशा करती हूं आप सब मित्रो को पसंद आये ।