My Wonderful Poem...!!!
उनकी आँखों को कहां आता था रोना
हमने फिर रो के दिखाया, के युं रोते हैं
ख़ुशनुमा होना चंद लम्हों के लिए सही
हमने फिर इज़हारें ख़ुशी कर दिखाया
ग़मज़दा होना आसान तो हरगिज़ नहीं
हमने ग़मों के समंदर में डूब के दिखाया
जज़्बातों का जज़ीरा हैं तो नामुमकिन
हमने जज़्बात दिल से निभा के दिखाया
अहसासों का अहसासात 👍🏾 जी जाना
हमने हर एहसास गले लगा के दिखाया
प्रभुजी ने पच-रंगी रंगों से जीदगीं रंगी
न होता रोना ख़ुशी ग़म वग़ैरह तो ..??
तो क्या न होता सिर्फ़ अंधेरा ही अंधेरा
जीदगीं में..??सौ जीओ हर रंग दिल से
✍️🥀🌹🌹👍🏾🙏👎🏿🌹🌹🥀✍️