मेरे ख्वाब मेरे सपने सब हकीकत होते हैं,
जब मेरे पापा मेरे साथ होते हैं।।
छोटी सी जीत भी बहुत अनमोल होती है,
जब उनकी तालियां मेरे लिए होती हैं।।
बिन बोले बिन कुछ कहे समझ जाते हैं दिल की हर अरमान,
एक पिता अपनी बेटी के लिए पूरा जहां होते हैं।।
मतलबी से भरे इस जहां में बिना मतलब अपना सब कुछ लुटा देते हैं,
वो अपने बच्चों के खातिर अपने आप को भी तबाह कर देते हैं,
कुछ ख्वाब उनके भी होते हैं मगर उन ख्वाबों को वो खुद ही भुला देते हैं,
जिंदगी के सफर में वह अपने सफर की शुरुआत अपने बच्चों की एक मुस्कुराहट से करते हैं,
मेरे ख्वाब मेरे सपने सब हकीकत होते हैं,
जब मेरे पापा मेरे साथ होते हैं............."SA"
-Shikha