कुछ तारीखें हम चाहते हुए भी
कभी भूल नहीं पाते,
चाहे कितना भी वक्त क्यों ना बित जाए
पर कुछ लोग नहीं भूले जाते,
दूर हो , पास हो या हो कहीं भी
वो लोग सदा ही साथ होते है
जो दिल में है बस जाते,
कितनी अच्छी है ये डायरी मेरी,
ये सुनती है वो सब बाते मेरी जो
हम किसीको बता नहीं पाते ।
16th December