'रीत यही'
कोशिश करे जो, गिरता वही,
गिरकर भी जो डरता नही ,
समझी उसी ने बात सही ,
उड़ान तो उसने यहीं भरी,
मंज़िल अभी है और बड़ी,
चुनौतियां अभी है और खड़ी,
हार कर वापस लौटे नही,
सफलता के चरण छुये वही,
हार नही तो जीत नही,
बात किसी ने सच ही कही,
जीवन की तो रीत यही।
-Anushka Prasad