कविता #नवरात्रि
नवरात्रि में मां की महिमा बरसे जमकर
रोशनी से जगमग चमके माता का भवन
माता की कृपा से दमके ऐसे सारा नगर
मानो सितारे उतर आए आज जमीन पर
स्वागत में मां के आज नाचेंगे सारी रात
तो आओ सारे मिलकर, गरबा खेलेंगे जमकर
ढोली ढोल पर दे तू ऐसी थाप, मां की
धुन में मस्त मगन होकर नाचे हर भक्त आज।
-Saroj Prajapati