माता का भजन(गीत)#नवरात्रि
मेरे घर पधारी आज , पधारी आज माता रानी 2
मेरी पूरी हो गई सब आस, पधारी आज माता रानी
गाओ सखियों गाओ मंगलगान, मेरे घर आई आज माता रानी। 2
चौकी लगाओ, उसे फूलों से सजाओ 2
करो सब मिल महामाई का गुणगान, पधारी आज माता रानी
गाओ सखियों गाओ मंगलगान ,मेरे घर आई आज माता रानी । 2
ढोलक बजाओ, मंजीरे बजाओ ,2
झूम झूम नाचो गाओ सब आज, आई नवरात्रि की बेला सुहानी
गाओ सखियों गाओ मंगलगान, मेरे घर आई आज माता रानी 2
सुंदर सा पलना मंगाओ, उसे हीरे मोती झालर से सजाओ2
उस पर झूला झूलेगी मेरी माता रानी, पधारी आज माता रानी
गाओ सखियों गाओ मंगलगान, मेरे घर आई आज माता रानी। 2
सरोज ✍️
-Saroj Prajapati