#करुणा
माँ का नाम ही करुणा है
जो अपने बच्चों पर लुटाती है
थक जाएगी पर उफ ना करेगी
बच्चों का हर काम प्यार से करेगी
जरा सी चोट लगने पर दौड़ी भागी आयेगी
गले लगाकर इसी करुणा का
फिर सागर बरसायेगी
लाल बड़ा हुआ तो क्या हुआ
करुणा में कमी ना आयेगी
माथे की शिकन लाल की पहले इसको दिख जायेगी
माँ तो माँ है
करुणा की सागर है
रोज छलकायेगी गागर अपनी
फिर भी खत्म ना हो पायेगी