हे ईश्वर , तेरी शरण हम हैं
तू दिनकर है, तेरी किरण हम हैं
ये जो हो रहा है, ये क्यों हो रहा है -2
ये तू जानता है, तू ही जानता है 2
सारी सृष्टि है तू, सूक्ष्म कण हम हैं
हे ईश्वर , तेरी शरण हम हैं
हटा दे, हटा दे, मनों से अंधेरे 2
दिखा दे, दिखा दे, गुणों के सवेरे -2
कूप अवगुण के कितने गहन हम हैं
हे ईश्वर तेरी शरण हम हैं
तुझे भूल कर राह खोता ही क्यों है -2
जो तू दंड दे इंसां रोता ही क्यों है 2
वृक्ष भूलो के कितने सघन हम हैं
हे ईश्वर, तेरी शरण हम हैं
#भावना_पटवा