इंसानियत और हैवानियत के मध्य
एक सूक्ष्म - सा अंतर है
जिसका नाम है नियंत्रण।
जिस - दिन मनुष्य
अपनी इन्द्रियों व शारीरिक उत्तेजनाओं की भावनाओं पर
नगण्य समान नियंत्रण भी पा लेगा,
उस क्षण से ही
अनर्थ होना क्षीण होने लगेगा।
#हाथरस_गैंगरेप
#HathrasCase
-Abhishek Sharma - Instant ABS