एक नया दिन एक नयी उम्मीद
सुबह सुबह जे पंछियों का चहचहाना, 🕊️
एक नयी उमंग सी भर जाता है l
जे सूर्य की पहली किरण , 🌅
एक नयी उम्मीद सी जगाता है l
आज एक नया दिन है ,कुछ कर दिखाने का l
अपने छोड़े होये सपनों को ,
एक नयी मंजिल कि और लये जाने का l
अपने सपनों के लिए ,
एक बार फिर नई उड़ानं भरने का l
हर एक नए दिन मे ,
नयी उम्मीद के साथ आगे बढ़ जाने का l
Navita 🎼