[24/9, 8:10 AM] 🙏Brhamdutta Tyagi Hapur🙏: जय जय नारायण नारायण हरि हरि तेरी लीला प्रभु न्यारी न्यारी हरी हरी भगवान विष्णु आपको ब्रह्मदत्त त्यागी हापुड़ एवं सभी भक्तों का बारंबार प्रणाम नमन नमस्कार है आज आपका शुभ दिन बृहस्पतिवार वीरवार गुरुवार है....... आज जानते हैं भगवान विष्णु के बारे में कुछ विशेष जानकारी अपने दोस्त साथी ब्रह्मदत्त त्यागी हापुड़ के साथ
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, गुरुवार का दिन भगवान विष्णु का होता है. इस दिन भगवान विष्णु की पूजा -अर्चना करने से व्यक्ति के जीवन में सुख और शांति आती है. भगवान विष्णु को खुश करना करना काफी आसान होता है. ज्योतिषशास्त्र में भी कुछ ऐसा ही माना गया है कि बृहस्पति ग्रह की अनुकूलता के लिए कुछ ऐसे काम हैं, जो गुरूवार के दिन नहीं करने चाहिए. विशेष तौर पर खिचड़ी के सेवन से बचना चाहिए, सुखद पारिवारिक जीवन, शिक्षा, ज्ञान और धन इनकी कृपा से ही प्राप्त होता है. शास्त्रों के अनुसार कुछ ऐसे काम हैं, जो गुरूवार के दिन नहीं करने चाहिए अन्यथा अनुकूल गुरू भी प्रतिकूल प्रभाव देता है.
बृहस्पतिवार वीरवार गुरुवार के शुभ दिन में इन विशेष मंत्रों का जा बहुत ही लाभदायक होता है ब्रह्मदत्त
🙏🙏: जीवश्चाङ्गिर-गोत्रतोत्तरमुखो दीर्घोत्तरा संस्थित: पीतोश्वत्थ-समिद्ध-सिन्धुजनिश्चापो थ मीनाधिप:. सूर्येन्दु-क्षितिज-प्रियो बुध-सितौ शत्रूसमाश्चापरे सप्ताङ्कद्विभव: शुभ: सुरुगुरु: कुर्यात् सदा मङ्गलम्..
🙏🙏: - ॐ नमोः भगवते वासुदेवाय नम:
- ॐ नमो नारायण. श्री मन नारायण नारायण हरि हरि
🙏🙏: - ॐ भूरिदा भूरि देहिनो, मा दभ्रं भूर्या भर. भूरि घेदिन्द्र दित्ससि. ॐ भूरिदा त्यसि श्रुत: पुरूत्रा शूर वृत्रहन्.
- आ नो भजस्व राधसि.
शास्त्रों के अनुसार गुरुवार को घर पर खिचड़ी न तो बनानी चाहिए और न ही खानी चाहिए. ऐसा करना गुरु के अशुभ फल का कारक होता है. मान्यता है कि गुरुवार को महिलाओं के बाल धोने से संपत्ति और संपन्नता में कमी आती है. आअए जानते हैं और भी कामों के बारे में जो गुरुवार के दिन नहीं किए जाने चाहिए.
– पिता, गुरू और साधु-संत बृहस्पति का प्रतिनिधि करते हैं. कभी भी इनका अपमान न करें.
– इस दिन खिचड़ी न तो घर में बनाएं और न खाएं.
– इस दिन नाखून नहीं काटने चाहिए. इससे घर में नकारात्मकता आती है.
– इस दिन पुरुषों को दाढ़ी नहीं बनानी चाहिए. इससे गुरु कमजोर होता है. और जीवन में बाधाएं आती हैं.
– इस दिन महिला और पुरुषों को बाल नहीं कटवाने चाहिए. इससे बृहस्पतिवार कमजोर हो जाता है. और उन्नति में बाधाएं आती हैं.
– इस दिन महिलाओं को बाल नहीं धोने चाहिए. गुरुवार का दिन पति और संतान का कारक होता है. इस दिन सिर धोने से बृहस्पति की स्थिति कमजोर हो जाती है. प्रस्तुतीकरण ब्रह्मदत्त त्यागी हापुड़