मानवता की हदे कर दी जब तूने पार,
मुंह से निकले बस एक ही सवाल,
क्यू बना तू दुष्टता का भागीदार,
चिखे ना सुनी ना हुआ दर्द का एहसास,
धारण किया तूने राक्षस का अवतार,
#दुष्ट शब्द बहोत छोटा है तेरे लिए,
कलंक है तू इस संसार का,
नर्क में भी जगा नहीं है तेरे लिए।
#દુષ્ટ