- आराम-
जब मैंने जन्म लिया,और रोने लगी;
डा.ने थपकी लगाई .थोड़ी आराम से।
जब मैं घुटनों चली,बिस्तर से गिर गई;
मॉं ने गले लगाया, मुझे थोड़े आराम से।
जब मैं चलने लगी,आँगन में गिर गई;
बड़े भाई ने उठाया,मुझे बड़े आराम से।
जब ससुराल गई,मन कुछ भारी हुआ;
पिता भी रोये,गले लगाया आराम से।
घर-बार सम्भाला मैंने,मैं थकती गई;
नहीं आराम मिला,नहीं आराम से।।
आशा सारस्वत
#आराम