कान्हा,
बस एक ही आशीर्वाद देना
के हर रोज़ किसी के चेहरे की
मुस्कान की वजह बनू मैं
.............................................
के इकरोज़ किसी के जिने का
नया वजूद बन जाऊ मैं
.............................................
के मेरी वजह से किसी का दिल ना दुखे
के मेरी वजह से किसी की आंखोंमें पानी ना आये
...............................................
के मैं किसी की दर्द की वजह ना बनू
लेकिन अगर बन भी गई
तो मुझे माफ़ी मांगने की
और सामने वाले को माफ करने की
सुजानता भी आप ही देना.
...............................................
.🌺🌺🌸🌸🌺🌺🌸🌸🌺🌺.
...............................................