My Meaningful Poem...!!!
*मदद करना सीखिये*
. *फायदे के बगैर.*
. *मिलना जुलना सीखिये*
. *मतलब के बगैर.*
. *जिन्दगी जीना सीखिये*
. *दिखावे के बगैर.*
*गरीब को ख़ैरात किजीए*
*अमल अपना जँताए बग़ैर.*
* प्रभुजी से पार्थना किजीए*
कुछ भी माँगे बगैर*
क्योंकि ...!!!
*वह गोविंद बेड़ा जानत है*
*कया कया चाहत है तुँ..!!*
*अंधेरा वहां नहीं है,
जहां तन गरीब है !*
*अंधेरा वहां है,
जहां मन गरीब है..!!
✍️🌸🌹🌺🍀☘️🎍🌿🌷✍️