सबसे प्यारा रिश्ता है
भाई-बहन का रिश्ता
ये प्यारा सा रिश्ता
नसीब वालों को है मिलता
में खुश नसीब हुं जो
मुझे मिला है रिश्ता
दुनिया में प्यारी होती है
हर भाई को अपनी बहेना
मेरा तो बस इतना ही कहना
तुं हमेंशा ही खुश रहेना
मेरी प्यारी बहनें
"जयश्री" "मिरा" "पुष्पा"
"सुमिता" "आशा" "ममता" और "वर्षा"
सभी बहनों को मेरी ओर से
रक्षाबंधन ये पवित्र दिन की शुभेच्छा