# आज की प्रतियोगिता "
# विषय .पूछताछ "
# कविता ***
कदम प्यार में ,बढ़ा दिए ।
दिल तुम पर ,न्यौछवर कर दिया ।।
मन में अरमान ,सजा लिए ।
आपको दिलबर ,बना लिया ।।
नयनों की ,भाषा दिल ने समझली ।
चाँद जैसा चेहरा ,दिल में बसा लिया ।।
कभी आपसे ,पूछताछ नहीं की ।
फिर भी आपसे ,दिल लगा लिया ।।
कभी बेवफाई ,मत करना दिलबर ।
कभी दिल से ,जुंदा मत करना ।।
वरना यह दिल ,कहीं का नहीं रहेगा ।
आपकी याद में ,उम्र भर आंसू बहाता रहेगा ।।