#सलाम
ऐ भारत के वीर जवान, तेरी वीरता को करते हम सलाम
तेरे अदम्य साहस के आगे, देश का दुश्मन थरथर कांपे
जब जब रण में तू हुंकार भरे, दुश्मन की एक ना चाल चले
देश की रक्षा की खातिर, भेज देती रण में जो अपने लाल
ऐसे वीरों की जननी को करते, हम भारतवासी सलाम।।
सरोज ✍️