यूं बयां भी ना करें
जो गम के फसाने हैं ।
मोहब्बत कौन जाने
किस किसको निभाने हैं ।
भले गुमनामी में जीते हैं
आशिकों के नगमे सभी ने जाने हैं ।
मोहब्बत में मरने वालों के
ये किस्से पुराने है ।
इन वादियों में कितने
न जाने , कितने खजाने हैं ।
यूं बयां भी ना करें
जो गम के फसाने हैं ।
Arjuna Bunty