वो बलिदान तुमने जो दिया;
जो देश की खातिर ही जीया;
न थी उनकी आंखों में नींद;
बोलते रहे जय हिंद जय हिंद;
दिल में जीसके एक ही नारा;
उंचा रहे हमेंशा तिरंगा प्यारा;
मातृभूमि की रक्षा की खातिर;
शहिद हो गए वो जान देकर;
दिया हुआ बलिदान तुम्हारा;
याद रखेगा भारत देश सारा;
नहीं भुलेंगे आपकी शहादत;
सलाम करता पुरा हिन्दुस्तान;
..✍️वि. मो. सोलंकी "विएम"